अकोला

कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत

अकोला/दि.9 – उरल थाना क्षेत्र में आने वोल निंबा फाटे के पास कार अनियंत्रित होने से पलटी होने के कारण कार चालक की मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक अकोट के 5 युवक कार में सवार होकर शेगांव की ओर जा रहे थे. तब निंबा फाटा से शेगांव के बीच चालक का कार पर से संतुलन बिगड गया और कार सडक किनारे चने के खेत में जाकर पलटी हो गई. इस हादसे में कार चालक की मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उरल पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है. जहां उन पर उपचार जारी है. मामले की जांच उरल पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button