अकोला

10 लाख की फिरोती मांगने का मामला कोर्ट में

आज लिया जाएंगा शिकायतकर्ता का बयान दर्ज

अकोला/दि.23 – एलसीबी के तत्कालीन चार से पांच कर्मचारियों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के तीन ट्रक कार्यालय के बाहर खडी कर उन्हें 10 घंटे तक कार्यालय में बैठाकर 10 लाख रूपए की फिरोती मांगी थी. इस मामले में पीडित ने सम्बन्धित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण पीडित ने न्यायालय में याचिका दायर कर संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस याचिका पर शुक्रवार को शिकायतकर्ता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. ऐसी जानकारी पीडित की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता नजीब एच शेख ने दी.
* इन पर की कार्रवाई की मांग
शिकायत कर्ता ने न्यायालय में याचिका दायर कर एलसीबी के तत्कालीन कर्मचारी जयंता सोनटक्के, किशोर सोनोने, वसीमोद्दीन अलिमोद्दीन, अश्विन मिश्रा समेत अन्य एक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. शुक्रवार को शिकायतकर्ता का न्यायालय में बयान दर्ज किया जायेगा. इस मामले में न्यायालय का फैसला क्या आता है इस ओर से पुलिस महकमे समेत व्यापारी व जिलेवासियों की निगाहें लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button