अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने का मामला

अकोला शहर में 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज

* जिले की विभिन्न तहसीलों में 9 प्रकरणों में 52 लोगों पर दर्ज हुए मामले
अकोला/दि.4 – भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में बांग्लादेशी व रोहिंग्या द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र हासिल किये रहने का आरोप किये जाने के बाद खलबली मच गई थी. अकोला जिले में भी भारी मात्रा में जन्म प्रमाणपत्र का वितरण फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिये जाने और उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद अकोला शहर सहित अन्य 6 तहसीलों में अब तक 9 प्रकरणों में 52 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें सर्वाधिक अकोला शहर में 23 लोगों पर मामले दर्ज हुए है.
जन्म व मृत्यु पंजीयन अधिनियम 1969 की धारा 13 (3) के मुताबिक जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गमित करते समय गलत दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने पर जांच पडताल के बाद मूर्तिजापुर में 2, बार्शी टाकली में 3, पातुर में 1, अकोला में 1, अकोट में 1 और तेल्हारा में 1 ऐसे 9 प्रकरणों में 52 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है. इनमें अकोला शहर के एक प्रकरण में 23 लोगों पर, अकोट में 9, बार्शी टाकली में 12, पातुर में 5, मूर्तिजापुर में 2 और तेल्हारा मेें 1 पर मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि, भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में जन्म प्रमाणपत्र दिये जाने का आरोप किया था. पश्चात उन्होंने स्वयं अंजनगांव सुर्जी, अमरावती, अकोला में शिकायतें दर्ज की. राज्य के गृहमंत्री व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस प्रकरण में एसआईटी द्वारा जांच किये जाने के आदेश दिये गये. पश्चात शुरु हुई जांच में अब तक अकोला जिले में 9 प्रकरण सामने आये है. इनमें कुल 52 लोगों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज किये गये है.

Back to top button