
अकोला/ दि.2 – अमरावती से कतल के लिए 9गौवंश को अकोला ले जाया जा रहा है, ऐसी जानकारी अकोला के रामदास पेठ पुलिस स्टेशन को मिली. जिसके बाद अकोला रामदास पेठ के पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके के मार्गदर्शन में डीबी टीम के कर्मचारी को आदेश दिया कि अमरावती से आ रहे चारपहिया वाहन में गौवंश भरकर लाया जा रहे है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एमएच 27/बीएक्स 4709 क्रमांक की चारपहिया वाहन को पकडा. जिसकी जांच की गई. जांच करने पर वाहन में 9 गौवंश दिखाई दिये. जिससे पुलिस ने वाहन को जब्त किया. इस कार्रवाई में रामदासपेठ पुलिस ने चारपहिया वाहन समेत 9 लाख रुपए का माल जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके के मार्गदर्शन में डीबी कर्मचारी शिवम दुबे, स्वप्नील चौधरी, तोहिद अली काजी, विजय सावदेकर ने की है.