विदर्भ में ‘सीसी आय’ ने शुरू किए 61 कपास खरीदी केन्द्र
प्रति क्विंटल 7 हजार 521 रूपए तय किए दाम
अकोला/दि.30– विदर्भ में भारतीय कपास महामंडल अर्थात ‘सीसी आय’ ने 61 कपास खरीदी केन्द्र शुरू किए है. जिसमें किसानों को प्रति क्विंटल 7521 रूपए के दाम तय किए गये हैं. किसानों द्बारा एफएक्यू दर्जे का कपास बिक्री के लिए लाए जाने पर ही खरीदी की जायेगी. ऐसा ‘सीसीआय’ के अकोला क्षेत्रीय कार्यालय के उप व्यवस्थापक नीरजकुमार ने बताया.
‘सीसीआय’ के माध्यम से देशभर में इस बार 500 केन्द्रों के मार्फत कपास खरीदी की जायेगी. महाराष्ट्र में फिलहाल 120 केन्द्र शुरू किए गये हैं. जिसमें 61 केन्द्र विदर्भ में हैं. 812 फीसदी नमी और लंबा धागा (29.5 से 30.5 मिमी) , दर्जे की कपास के लिए 7521 रूपए के दाम निश्चित किए गये है. धागे की लंबाई के अनुसार (स्टेपल लेंथ) का विचार कर 1621 से एस्ट्रा लॉग स्टेपल (अधिक लंबा धागा) की कपास को इस प्रकार से गारंटी मूल्य दिया जायेगा.
पिछले 1 अक्तूबर से विदर्भ में ‘सीसीआय’ के 61 केन्द्र शुरू हैं. किंतु किसानों ने अब तक एक केन्द्र पर भी कपास नहीं लाया. केवल किसानों द्बारा पंजीयन किया गया है. दिपावली के पश्चात किसान कपास बिक्री के लिए बाजार में तथा सीसीआय खरीदी केन्द्र पर लायेंगे. ऐसी संभावना नीरजकुमार ने व्यक्त की.
* इस प्रकार हैं विदर्भ के 61 कपास खरीदी र्केन्द्र
अकोला : आकोट ‘ब’, बार्शीटाकली, बोरगांव मंजू, चिखलगांव, चोहट्टा बाजार, हिवरखेड, मूर्तिजापुर, पारस, तेल्हारा.
अमरावती : अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, चांदुरबाजार, दर्यापुर, धामणगांव रेलवे, नांदगांव पेठ, वरूड, येवदा.
बुलढाणा : चिखली, देउलगांव राजा, जलगांव जामोद, खामगांव, खामगांव ‘ब’, मलकापुर, शेगांव, नांदुरा.
वाशिम : अनसिंग, कारंजा लाड, मगरूल पीर.
यवतमाल: दारव्हा, दिग्रस, घाटंजी, कलंब, खैरी, महागांव, मुकुट बन, पांढरवडा, पुसद, रालेगांव, शिंदोला, वणी, यवतमाल.
चंद्रपुर: भद्रावती, चंद्रपुर, चिमुर, राजुरा, सोनुर्ली, वरोरा.
नागपुर: नरखेड, सावनेर, उमरेड, आर्वी, कलमेश्वर.
वर्धा: आष्टी, देवली, हिंगणघाट, पुलगांव, समुद्रपुर, सेलू, शिंंदी रेलवे, वायगांव.