अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

सीसीटीवी फूटेज से सामने आया मर्डर का मामला

अकोला में युवक का शव बरामद, पहले हादसे का था संदेह

अकोला/दि.22 – स्थानीय डाबकी रोड परिसर में विगत रविवार की रात संदीप तायडे नामक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में पाया गया था. पुलिस ने पहले से सडक हादसे का मामला माना था. लेकिन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि, यह हादसे का नहीं बल्कि हत्या का मामला है. जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक डाबकी रोड परिसर में अज्ञात व्यक्ति की लाश सडक पर पडी रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की, तो मृतक की शिनाख्त गजानन नगर परिसर में रहने वाले संदीप तायडे के तौर पर हुई. प्राथमिक अनुमान के आधार पर इसे हादसे के चलते हुई मौत माना गया. लेकिन सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखने पर पता चला कि, संदीप का 3 लोगों के साथ झगडा हुआ था और तीनों ने उसके साथ लातघूसों से मारपीट की थी. संभवत: इस मारपीट में गंभीर चोटे आने की वजह से संदीप की मौत हो गई. पश्चात पुलिस ने हिमांशू सिरसाट, सिद्दु मेश्राम व नागसेन सिरसाट इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button