प्रतिनिधि/दि.२७
अकोला– कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से पारंपरिक विद्यापीठ अंतर्गत अभ्यासक्रम की अंतिम परीक्षा लेने के विषय में अभी तक कोई ठोस निर्णय विद्यापीठ द्वारा नहीं लिया गया. किंतु फिर भी राज्य की कृषि विद्यापीठ की आचार्य पदवी (पीएचडी)अभ्यासक्रम में प्रवेश लेने के लिए सामायिक परीक्षा २९ अगस्त से लेने का निर्णय लिया गया है. विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सुविधा हो जिसके लिए कृषि विद्यापीठ अंतर्गत परीक्षा केन्द्र बढ़ाए जायेंगे. विदर्भ में अब अकोला सहित ५ नये केन्द्र पर यह परीक्षाए ली जायेंगी.
विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सुविधा हो इसको देखते हुए राज्य कृषि शिक्षण व संशोधन परीषद ने परीक्षा केन्द्र बढ़ाए जाने की सूचना कृषि विद्यापीठो को दी है. विद्यार्थियों से भी अपने नजदीकी परीक्षा केन्द्र कौन से है. विद्यापीठ द्वारा पूछा गया. विदर्भ में इस साल अकोला सहित अमरावती, यवतमाल,नागपुर, गडचिरोली और चंद्रपुर जिले के वरोरा में ६ कृषि महाविद्यालय अंतर्गत परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है, ऐसी जानकारी डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के शिक्षण संचालक डॉ.प्रदीप इंगोले ने दी.