अकोला
गाज गिरने से बालक की मौत

अकोट/दि.17– अकोला जिले के अकोट तहसील में आनेवाले औरंगाबाद खेतशिवार के निकट गाज गिरने से एक 10 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. मृतक बालक का नाम अरहम बेग इकबाल बेग है.
जानकारी के मुताबिक इकबाल बेग और उसका बेटा अरहम बेग (10) खेत में लिंबू चुनने के लिए गए थे. अचानक दोपहर में आसमान में घने बादल छा गए और बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश शुरु हो गई. इस दौरान अरहम बेग पर गाज गिरने से उसकी मृत्यु हो गई. अरहम को गंभीर अवस्था में अकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.