अकोला

चायना मांजा किया जब्त

एटीएस की कार्रवाई

अकोला प्रतिनिधि/दि.१४ – चायना मांजा के इस्तेमाल करने पर प्रशासन की ओर से पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके शहर में अवैध रुप से चायना मांजा की बिक्री हो रही है. बुधवार को अकोला की एटीएस टीम ने चायना मांजा की बिक्री करने वाले गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. वहां से लाखों रुपयों का मांजा जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के भगतवाडी गली नं 10 के एक गोदाम में चायना मांजा बनाये जाने की खबर अकोला एटीएस दल को मिली थी. जिसके बाद अकोला एटीएस दल की टीम ने भगतवाडी गली नंबर 10 के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान वहां से 2 लाख रुपये मूल्य का चायना मांजा जब्त किया गया. वहीं एटीएस की टीम ने चायना मांजा बनाने वाले मोहम्मद राजीक मो. सलीम को हिरासत में लिया.

Related Articles

Back to top button