अकोला
महाराष्ट्र सांस्कृतिक कला मंच की शहर कार्यकारिणी घोषित
अकोला प्रतिनिधि/दि.२४ – लोककलाकारों की समस्याओं के लिए दिन-रात एक कर देने वाली, महाराष्ट्र सांस्कृतिक कला मंच शहर कार्यकारिणी की हाल ही में स्थानीय विश्राम गृह में घोषणा की गई. कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की स्मृतिपित्यार्थ गायिका प्रतिमा अनिल कांबले व गायक तथा कवि संतोष काशीराम डाखोरे की महाराष्ट्र सांस्कृतिक कलामंच आकोला शहर सदस्य पद पर की गई है.
महाराष्ट्र सांस्कृतिक कला मंच के अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति जल्द ही कार्यकारिणी में की जाएगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलाकार सदस्यता ग्रहण करें. ऐसा आहवान संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राकृष्ण डोगंरे ने कलाकारो से किया है.