कोयंबतूर – भगत की कोठी एक्सप्रेस करेगी 26 फेरियां
गर्मी के अवकाश हेतु रेलवे का नियोजन

* वाशिम, अकोला में स्टॉपेज
अकोला/ दि. 14- गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढती भीड को देखते हुए दक्षिण- मध्य रेलवे ने कोयंबतूर- भगत की कोठी (जोधपुर) विशेष एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की है. यह गाडी 10 अप्रैल से 3 जुलाई दौरान 26 फेरियां करेगी, ऐसी जानकारी रेलवे ने दी है. ट्रेन को अप और डाउन रूट पर काटपाडी, रेणीगुंटा, गुत्ती, कांचीगुडा, वाशिम, अकोला, भुसावल, वडोदरा, भीलडी जंक्शन पर स्टॉपेेज दिए गये हैं.
गाडी संख्या 0681 कोयंबतूर- भगत की कोठी ट्रेन गुरूवार मध्यरात्रि 2.30 बजे कोयंबतूर से छूटेगी. शुक्रवार 11.20 बजे अकोला स्टेशन पहुंचेगी. 11.25 को अकोला से प्रस्थान करेगी. शनिवार सबेरे 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. भगत की कोठी से ट्रेन संख्या 06182 एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 6 जुलाई दौरान प्रत्येक रविवार 11 बजे प्रस्थान करेगी. सोमवार रात 10.15 बजे अकोला स्टेशन आयेगी. 10.20 बजे आगे की यात्रा पर रवाना होगी. बुधवार सुबह 9.30 बजे कोयंंबतूर पहुंचेगी.