अकोलामहाराष्ट्र

रेलवे के ऑन ड्यूटी कर्मचारियों का प्रशंसनीय कार्य

ऑपरेशन अमानत : यात्रियों को लौटाया 4 करोड का सामान

अकोला/ दि.11– रेलवे सुरक्षा दल ने जनवरी से अक्तूबर के दौरान 4 करोड 60 लाख रूपए का सामान यात्रियों को वापस लौटाया. रेलविभाग के ऑन डयूटी कर्मचारियों के इस प्रशंसनीय कार्यो को लेकर यात्रियों ने भारतीय रेलवे का आभार मानते हुए प्रशंसा की. रेलवे में अक्सर यात्री यात्रा के दौरान पर्स, लॅपटॉप, बैग, महत्वपूर्ण कागजात, क्रेडिट, डेबिट कार्ड जैसी वस्तुएं भूल जाते है. इस प्रकार की अनेक घटनाएं घटी है. जिसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी.
रेलवे कर्मचारियों द्बारा यात्रियों के गुमे हुए सामान की तलाशी का कार्य शुरू किया गया. बहुत से मामलों में उन्हें सफलता हासिल हुई. जनवरी से अक्तूबर के दौरान ‘ऑपरेशन अमानत’ अंतर्गत रेलवे सुरक्षा दल ने 4 करोड 60 लाख रूपए का कीमती सामान 1 हजार 306 यात्रियो को वापस लौटाया. जिसमें बैग, मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान का समावेश था. रेलवे सुरक्षा दल के जवानों को अपना कर्तव्य निभाते समय यात्रियों और रेलवे की संपत्ति, अपराध, हिंसाचार आदि सुरक्षा का सामना करना पडता है.
रेलवे सुरक्षा दल के जवान समर्पित भावना के साथ सर्तकता से अपना कर्तव्य निभाते हैं. ऐसा ही एक यात्री की ड्यूटी के दौरान पॉईंट्समन पूजा ने बैग लौटाई. पूजा को एटीएम कार्ड, पासबुक, एफडी की रसीद कागजात सहित 10 हजार नगद से भरी बैग रेलवे के डिब्बे में मिली. उसने तुरंत रेलवे स्थानक के स्टेशन मास्टर को सौंप दी. बैग में रखी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पासबुक की सहायता से बैग के मालिक का पता लगाया गया. जिसमें बैग जॉन पीटर नामक वरिष्ठ नागरिक की है. पता चलने पर उन्हें फोन कर बुलाया गया और बैग लौटाई गई. सुरक्षा दल के जवान हमेशा ही अलर्ट रहते है. गुम हुए सामान के लिए भटकते व्यक्तियों को योग्य दिशा देने के लिए व उनकी जानमाल की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है.

Related Articles

Back to top button