अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

जन-जन से संवाद और कार्यकर्ताओं का करें सम्मान

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा एक्शन मोड पर

* विधानमंडल पर महायुति का परचम लहराने का प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का आवाहन
* अकोला में पश्चिम विदर्भ की बैठक
अकोला/दि.27- लोकसभा चुनाव मेें प्रदेश में प्रभावी प्रदर्शन दोहराने में असफल रही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के वास्ते कमर कस ली है. पश्चिम विदर्भ संगठन की बैठक में पार्टी के 9 जिले के नेता पदाधिकारी उत्साह से सहभागी हुए हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जनता से संवाद कर एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान कर आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत का परचम लहराने हेतु काम से लग जाने की अपील पार्टी पदाधिकारियों से यहां की. वे सिटी स्पोर्टस होटल में पश्चिम विदर्भ संगठन बैठक को संबोधित कर रहे थे.
* मंच पर सभी विधायक और सांसद
इस समय मंच पर भाजपा प्रदेश महासचिव, विधायक रणधीर सावरकर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय कुटे, विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, सांसद अनूप धोत्रे, सांसद डॉ. अनिल बोेंडे, विधायक हरीश पिंपले, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक प्रकाश भारसाकले, मदन येरावार, विधायक संदीप धुर्वे, विधायक लखन मलिक, पूर्व विधायक और अमरावती शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक आकाश फुंंडकर, विधायक श्वेता महाले, पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, चैनसुख संचेती, विजय अग्रवाल, माधव मानकर, श्याम बढे, जयंत मसने, किशोर पाटिल और अन्य विराजमान थे.
* 1 अगस्त से चुनाव तक जुटे रहें
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आवाहन किया कि आगामी 1 अगस्त से विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक आप लोगों को कडा परिश्रम करना है. महाराष्ट्र की 14 करोड जनता के हित में विकास करने की दृष्टि से महायुति की सरकार स्थापना हेतु प्रयत्नों की पराकाष्ठा करना है. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री लाडली बहन, लडकियों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा, वयोश्री योजना और अन्य योजनाओं को घर- घर पहुंचाना है. विशेषकर लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार के नेतृत्व में योजनाएं शुरू रहने की जानकारी देते हुए नये पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर समन्वय से काम करना है. बावनकुले ने संगठन मंत्री डॉ. कोठेकर को आगामी 15 अगस्त और पश्चात रक्षाबंधन के कार्यक्रम आयोजित करने के विषय में विविध कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने, इसके लिए बैठके लेने कहा. संगठन मंत्री डॉ. कोठेकर ने वोटर पंजीयन सहित सभी बातों का आकलन किया. बैठक में दो सांसद, 16 विधायक, 8 पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित 9 जिलों के 442 पदाधिकारी उपस्थित है. इनमें अमरावती शहर, अमरावती ग्रामीण, यवतमाल शहर, पुसद विभाग, वाशिम जिला, अकोला शहर, अकोला ग्रामीण, बुलढाणा व खामगांव ऐसे 9 संगठनात्मक पश्चिम विदर्भ के कोर कमिटी के पदाधिकारी शामिल है. प्रत्येक विभाग को एक-एक घंटा समय दिया गया है. अमरावती शहर का नेतृत्व अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल और जिला अमरावती ग्रामीण का नेतृत्व सांसद डॉ. बोेंंडे कर रहे हैं. दोपहर बाद अमरावती जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों मेंं पार्टी की तैयारी और संगठन पर चर्चा होने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
* बैठक आयोजन में इनका योगदान
बैठक आयोजन हेतु सर्वश्री किशोर पाटिल, माधव मानकर, जयंत मसने, विजय अग्रवाल तथा भाजपा महिला आघाडी भारतीय जनता युवा मोर्चा व विविध आघाडी के पदाधिकारियों ने परिश्रम किए. आरंभ में भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबासाहब आंबेडकर, अहिल्या देवी होल्कर, ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया. उसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ता उमरी के विजय मदनकर, शुभम तोडकर, बूथ प्रमुख रामदास साबले को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. भरी बारिश में वणी से लेकर शिरखेड राजा तक कार्यकर्ता सहभागी हुए.

* पुणे में शाह का मंत्र
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक गत रविवार को पुणे में हुई. जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. रणनीति बतलाई. उसी को आगे बढाते हुए आज की बैठक आहूत किए जाने की जानकारी दी गई.

* रक्षाबंधन और सभा सम्मेलन
आज की बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर आगामी 15 अगस्त का राष्ट्रीय कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित करने का निर्देश दिया गया. उसी प्रकार रक्षाबंधन के कार्यक्रम के साथ ही सभाएं और सम्मेलन आयोजित करने कहा गया. स्पष्ट है कि भाजपा आधी आबादी अर्थात महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में पार्टी को जोडने की रणनीति अपनाने जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार के संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय को बताने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button