अकोला

शिकायतकर्ताओं को लौटाया 20 लाख का माल

अकोला पुलिस की कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि.३० – जिला पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर की संकल्पना से जिले के सभी पुलिस थाना अंतर्गत दाखिल अपराधों में जब्त किया गया माल शिकायतकर्ताओं को लोैटाने की विशेष मुहिम चलाई गई. आज अकोला जिले के सभी पुलिस थानों में अपराधियों से जब्त किया गया माल शिकायतकर्ताओं को लौटाया गया. इस विशेष मुहिम के तहत 12 लाख रुपयों के 20 वाहन, 1 लाख 87 हजार 700 रुपए मूल्य के 15 मोबाइल, 5 लाख 65 हजार 990 रुपयों के सोने, चांदी के आभूषण व नगद व 1 लाख 13 हजार 200 रुपयों मूल्य का अन्य माल कुल 20 लाख 66 हजार 890 रुपये का माल लौटाया गया. इससे पहले भी इसी तरह की मुहिम चलाकर 3 करोड 75 लाख 6 हजार 934 रुपयों का माल शिकायतकर्ताओं को लौटाया गया था. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के संतोष महल्ले, गणेश घुमपटवार, कुंदन खराबे ने की.

 

Back to top button