अकोला प्रतिनिधि/दि.10 – अशोक वाटिका स्थित भारतीय बौद्ध महासभा जिला एवं महानगर के संयुक्त तत्वावधान में रमाई जयंती के अवसर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा के रुप में कार्य करने वाले आशीष सावले का सत्कार किया गया. आशीष सावले ने कोरोना काल में मानव सेवा श्रेष्ठ सेवा मानकर अपनी जान की परवाह किए बगैर अनेक मरीजों को कोरोना महामारी के संदर्भ में मार्गदर्शन तथा उपचार किए जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी जिसकी दखल लेकर उनका सत्कार किया गया.
इस अवसर पर पी.जे. वानखडे, प्रा. एम.आर. इंगले, विजय जाधव, आशा अहिरे, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता भाऊसाहब थोरात, डॉ. मीनाक्षी गजभिये, घोरपडे सर, डॉ. श्यामसुंदर सिरसाम, डॉ. दिलीप सराटे, डॉ. दिनेश नेताम, डॉ. मनोहर घुगे, डॉ. धर्मेंद्र राउत, डॉ. राखी खंडारे, डॉ. अविनाश तेलगोटे, डॉ. आत्राम, डॉ. अंभोरे, डॉ. सुमेश धुलधुले, डॉ. सुमेधा इंगले, डॉ. निंबालकर, डॉ. शुभांगी घुगे, डॉ. अर्चना सावले, डॉ. अंकुश सिरसाट, स्वास्थ्य सेवक नितिन सपकाल आदि उपस्थित थे.