अकोला

देश को साकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यता

जिला महिती अधिकारी डॉ. मिलिंद दुसाने ने कहा

  • जिला पत्रकार संघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पत्रकारदिन

अकोला/दि.7 – समाज में परिवर्तन लाने की क्षमता पत्रकारिता में है. पत्रकारिता यानि देशहित व समाजहित के लिए एक सजग क्षेत्र है. आज देश को सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता है ऐसा प्रतिपादन जिला महिती अधिकारी डॉ. मिलिंद दुसाने ने व्यक्त किया. वे गुरुवार को अकोला जिला पत्रकार संघ की ओर से आयोजित पत्रकार भवन में कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. इस समय मंच पर मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष शौकतअली मीर साहब, महासचिव प्रमोद लाजुरकर, जेष्ठ पत्रकार प्रा. मधु जाधव, कृषि विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी किशोर बिडवे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम आद्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष शौकतअली मीर साहब ने प्रास्ताविक में अकोला जिला पत्रकार संघ व्दारा किए गए पिछले 50 सालों के कार्यो का बखान किया. कार्यक्रम अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने सभी उपस्थित पत्रकारों को पत्रकार दिन की शुभकामनाएं दी और पत्रकार दिन के उपलक्ष्य में अपने विचार प्रकट किए. वहीं डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के महिति व जनसंपर्क अधिकारी किशोर बिडवे ने प्रशासन व पत्रकार, पत्रकारों में समन्वय को लेकर विचार प्रकट किए.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि डॉ. मिलिंद दुसाने ने सभी पत्रकारों को पत्रकार दिन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन प्रमोद लाजुरकर ने किया तथा आभार उमेश अलोने ने माना. कार्यक्रम में पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष गजानन सोमाणी, अविनाश राउत, राजू उखलकर, रामविलास शुक्ला, प्रा. मोहन खाडसे, दिनेश शुक्ला, श्रीकांत भारतीय, मिलिंद गायकवाड, कमलकिशोर शर्मा, मुकूंद देशमुख, अजय चव्हाण, सतीश देशमुख, दिपक देशपांडे, पुरुषोत्तम ढोले, विलास खंडारे, नंदू सोपले, समदान खरात, सुरेश राठोड, अजय जहांगिरदार, मधुसूदन कुलकर्णी, नरेश टमटकर, तुषार हांडे, श्याम सारभूकन, पियुष कोरडिया, मधुकर गणेशपुरे, अर्जुन गुडधे, गजानन देशमुख, गजानन इंगोले, सौरभ मौर्य, हबीब शेख, एजाज अहमद खान, फूलचंद मौर्य, गिरणार हगे, श्याम मिश्रा आदि पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम में जेष्ठ समाजसेविका स्व. सिंधुताई सपकाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Related Articles

Back to top button