अनाज ब्रोकर मनीष कोटेचा के खिलाफ 10 जगह अपराध दर्ज
घोटाले की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की ओर तहकीकात
अकोला/ दि. 10– राज्य के कई अनाज व्यापारियों से करीब 40 करोड रूपए से ज्यादा के चना, तुअर दाल, सोयाबीन लेने के बाद उन्हें रूपए न देते हुए आर्थिक धोखाधडी करनेवाले अकोला के अनाज ब्रोकर मनीष कोटेचा (जैन) के खिलाफ राज्यभर के 10 पुलिस थानों में अपराध दर्ज किया गया है और कुछ जगह अनाज व्यापारी के साथ मनीष ने धोखाधडी की यह पुलिस की तहकीकात में उजागर हुआ है. अनाज घोटाले की तहकीकात अब आर्थिक अपराध शाखा पुलिस को सौंपी गई है.
अनाज ब्रोकर मनीष कोटेचा (जैन) के साथ उसके साथी नरेंद्र भाला, आशीष बोरकर के खिलाफ मूर्तिजापुर में दो अनाज व्यापारी मनोज अग्रवाल व मनीष भारुका के साथ 1 करोड 47 लाख रूपए की धोखाधडी की. इसी तरह दारव्हा के सुधीर संपतराज बागरेचा के सोयाबीन, चना आदि अनाज खरीदी बिक्री का व्यवसाय करते है. मनीष कोटेचा की उन्नति कारर्पोरेशन के माध्यम से उसके साथ सतीश गादेवार (आर्णी), अमोल बेलदमवार (आर्णी), शिवकुमार निमोदिया (यवतमाल), अमृता राजेश गुगलिया (यवतमाल), अनिल जौहरीलाल खिंवसरा (बाभुलगांव) ने वक्त-वक्त पर अकोला एमआयडीसी मे महानंदा कृषि उद्योग आशीष दोरकर की मांग के अनुसार 1 करोड 30 लाख 22 हजार रूपए का माल भिजवाया था. परंतु मनीष कोटेचा तथा महानंदा कृषि उद्योग के आशीष दोरकर से रूपये की मांग की गई. उन्होंने गुमराह करना शुरू किया. इस मामले में दारव्हा पुलिस थाने में उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी मनीष कोटेचा को गिरफ्तार किया था. दारव्हा अदालत ने आरोपी को 25 हजार रूपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है.