अकोला

मुंडगांव पटवारी, ग्रामसेवक व कृषि सहायक पर अपराध दर्ज

सरकारी कर्मचारियों की काम में लापरवाही पडी महंगी

अकोट प्रतिनिधि/दि.13 – मुंडगांव के पटवारी, ग्रामसेवक व कृषि सहायक के खिलाफ किसानों को सरकारी मदद स वंचित रखने और काम में लापरवाही बरतने के मामले में नायब तहसीलदार रविन्द्र येन्नावार की शिकायत पर अकोट ग्रामीण पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. यहा बता द कि सर्वेक्षण के दरमियान एक भी किसान वंचित न रहे यह सुचनाए दी गई थी. लेकिन मुंडगांव के पटवारी आर डब्ल्यू वानखडे, ग्रामसेवक ए.डी. शेंडे, कृषि सहायक आकाश ठाकरे ने शासकीय काम में लापरवाही बरतते हए फसल सर्वेक्षण में कुछ किसानों को वंचित रखा. इस मामले में मुंडगांव के किसान सेवकराम नागोलकर व सदार ने सर्वेक्षण,फसल नुकसान और बीमे के नुकसान से वंचित रखने की शिकायत जिलाधिकारी व पालकमंत्री के पास की थी. इस शिकायत पर जिलाधिकारी व पालक मंत्री ने जांच के आदेश देते हुए संबंधितों को स्पष्टीकरण देने का नोटिस भेजा था. लेकिन इस मामले में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने पर अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button