अकोला

अकोला में माउली सरकार का दर्शन करने उमडी भीड

अकोला/दि.9– विगत शनिवार को श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राजेश्वरानंदाचार्यजी माऊली सरकार के पावन उपस्थिति में स्व. श्री. भाऊसाहेब लहाने शताब्दीवर्ष समापन समारोह अकोला में सैकड़ों लोगों को सामाजिक, आध्यात्मिक एवं व्यक्तिगत जीवन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस समय स्व. भाऊसाहेब लहाने इनके जीवन पर आधारित किताब का विमोचन किया गया. स्व. भाऊसाहेब लहाने से प्रेरणा लेकर युवाओं को सभ्यता संस्कृति के जतन करने तथा माता पिता के प्रति सदैव नैतिक जवाबदारी का निर्वहन करने का संदेश दिया.
इस अवसर पर श्री अक्षयानंद सरस्वती महाराज अंबाशी एवं रामायणाचार्य ह.भ.प. श्री संजय महाराज पाचपोर और श्री जीतेंद्रनाथ महाराज अंजनगाव सुर्जी की कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित रही. विशेष अतिथि के रूप में श्री गुरुकुंज आश्रम के महासचिव जनार्दन बोथे व सर्वाधिकारी लक्ष्मणराव गमे एवं सद्भाव समिति (नागपुर) के श्रीकांत देशपांडे उपस्थित थे. इस समय श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजेश्वरानंदाचार्यजी माऊली सरकार ने कहा कि स्व. भाऊसाहेब लहाने के महान जीवन से प्रेरणा पाकर इस शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया है. उन्होंने एक आदर्श जीवन के लिए आवश्यक बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि चंद्रबुद्धि स्तंभ यानी शिक्षा सशक्तिकरण द्वारा हमें देशहित कार्यों में योगदान करना चाहिए और सामाजिक स्तंभ या सामाजिक जीवन में आदर्श कर्म पथ पर सदा अग्रसर रह कर हमारे सामाजिक उत्थान के साथ आदर्श जीवन यापन करना ही हमारा उद्देश होना चाहिए.

Back to top button