नायगांव में सिलेंडर फटा, 3 घर खाक
कोई जनहानि नहीं, लाखों का नुकसान
अकोला/दि.5 – नायगांव परिसर के मेहबूब नगर में आयशा सिद्दीका मस्जिद के पास सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लाखों का माल स्वाहा हो गया तथापि सौभाग्य से जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारण की जांच अकोट फैल पुलिस कर रही है. घटना से परिसर में भागमभाग मची थी. लोगों ने मिले उस साधन से आग पर नियंत्रण का प्रयत्न किया.
* नहीं पहुंच सकी दमकल
संजय नगर परिसर में सडक निर्माण का काम चल रहा है. निर्माणाधीन ढापा वाहनों के लिए रोडा बना है. इसके कारण दमकल की गाडी मौके पर नहीं पहुंच सकी. दमकल कर्मचारी मोहम्मद रिजवान, प्रशांत संभाले ने बोरवेल से आग पर काबू पाने की कोशिश की. उसी प्रकार महवितरण के कर्मचारी प्रवीण डोंगरे भी पहुंचे थे. उन्होंने बिजली सप्लाई रोककर बडी हानि से बचाया. जिस घर में आग लगी थी, उसका नाम नासिर हुसैन कुरैशी का है. वह तारफैल में रहते हैं. यह घर उन्होंने किराए पर चढा रखा था.