अकोला

एटीएम में डाका डालने वाला डकैत गिरफ्तार

राजस्थान के 4 साथियो के नाम कबूला

12 लाख 60 हजार का माल बरामद
केशवनगर के एटीएम को कटर के सहारे काटा था
अपराध शाखा पुलिस के दल ने पायी बडी कामयाबी
अकोला/दि.18 – अकोला के खदान पुलिस थाना क्षेत्र के रिंगरोड केशवनगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में डाका डालते हुए गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 16 लाख 54 हजार 300 रुपए की नगद राशि लूटकर फरार हुए डकैतों में से अपराध शाखा पुलिस ने हरियाणा से युसूफ खान नामक डकैत को गिरफ्तार किया. उसके पास से महंगी कार, मोबाइल, नगद राशि ऐसे 12 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया. इसी बीच पुलिस के समक्ष उसने उसके साथी शद्दाम माजीद, अताउल्ला खान, सलीम खान और संजय यादव इन चार आरोपियों का नाम भी पुलिस को बताते हुए सभी ने मिलकर एटीएम में डाका डालकर रुपए लूटने का अपराध कबूल किया है.
युसूफ खान आस मोहम्मद (35, पिनागवा, तह. पुन्हाना, जि. नुह, रा. हरियाणा) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात डकैत का नाम है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से डकैती के अपराध में उपयोग की के्रटा कार क्रमांक एचआर 93 बी 1370 जिसकी कीमत 12 लाख रुपए, इसके साथ 50 हजार रुपए नगद, 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल इस तरह 12 लाख 60 हजार रुपए का माल बरामद किया. आरोपी को पुन्हाना, जिला नुह हरियाणा के अदालत से तीन दिन ट्रान्जिट रिमांड पर लिया है. इस डकैती के अपराध में उसके साथ आरोपी सद्दम माजीद (पडली, जि. नुह), अताउल्ला खान (पडली, जि. नुह), सलीम खान हनिफ खान (पिनागवा), संजय यादव (रामगढ, जि. अलवर, राजस्थान) ने भी उसका साथ दिया, ऐसा कबूल कर लिया है. डकैती के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा दल के दो पथक तैयार किए और डकैती का तरीका देखते हुए आरोपियों की खोज में हरियाणा राज्य रवाना किया था. दोनों दल ने लगातार 12 दिन तकनीकी ज्ञान के सहारे तहकीकात करते हुए आखिर डकैती के मामले का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दुधगांवकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल ढोले, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, कॉस्टेबल गोकुल चव्हाण, खुशाल नेमाडे, लिलाधर खंडारे, मो. आमीर, मो. अंसार, सतीश पवार, अक्षय बोबडे, प्रवीण कश्यप के दल ने की.

Back to top button