अकोलामुख्य समाचार

बाढ के पानी में दादा व पोता बहे

दादा की लाश मिली, पोते की खोज जारी

अकोला/दि.13- अकोला जिले की अकोट तहसील अंतर्गत तांदुलवाडी-सोनबर्डी के बीच मोहाली नदी के पूल के उपर से बाढ का पानी बहते रहते समय पूल को पार करने का दुस्साहस एक दादा व पोते पर भारी पड गया और दोनों ही नदी के तेज बहाव में बह गये. पश्चात हादसे की जानकारी मिलते ही खोज व बचाव पथक तथा स्थानीय गांववासियों द्वारा दोनों की खोजबीन करनी शुरू की गई, तो कुछ ही दूरी पर प्रभाकर प्रल्हाद लावणे (62) वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. वहीं उसके 11 वर्षीय पोते आदित्य विनोद लावणे का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक प्रभाकर लावणे अपने पोते आदित्य लावणे के साथ भैस लेकर सोनबर्डी गांव गये थे. जहां से वापिस आते समय वे मोहाली नदी पर बने पूल को पार कर रहे थे. इस समय नदी में आयी बाढ का पानी पूल के उपर से बह रहा था. जिसके चलते पैदल चल रहा आदित्य लावणे नदी के पानी में बहने लगा. जिसे बचाने के लिए उसके दादा प्रभाकर लावणे ने काफी प्रयास किये. लेकिन दोनों ही पानी के तेज बहाव में बह गये. इसकी जानकारी मिलते ही गांववासियों ने आपत्ति व्यवस्थापन पथक को इसकी सूचना दी. पश्चात चलाये गये खोज अभियान के चलते कुछ ही दूरी पर प्रभाकर लावणे का शव बरामद हुआ. वही आदित्य लावणे का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया है.

 

Related Articles

Back to top button