अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

पानी में डूबे व्यक्ति का शव मिला

अकोला/दि.25 – कारंजा रमजापुर लघु प्रकल्प में डूबे व्यक्ति का शव जांच दल को आज मिला. मृतक व्यक्ति का नाम अंत्री मलकापुर निवासी सूरज दिलीप शेगोकार (31) है.
जानकारी के मुताबिक सूरज शेगोकार गांव के पास स्थित कारंजा रमजापुर लघु प्रकल्प के बैक वॉटर में तैरने के लिए गया तब पानी में डूब गया. पिछले दो दिनों से खोज कार्य शुरु था. खोज व बचाव दल को आज उसका शव बरामद हुआ. तहसीलदार वैभव फरतारे के मार्गदर्शन में संत गाडगेबाबा आपात्कालिन दल के दीपक सदाफले का दल, नया अंदुरा के राजू डाबेराव का दल, पटवारी प्रशांत बुले व राजपूत ने खोज कार्य किया.

Back to top button