अकोलामुख्य समाचार

खदान में डूबे युवक की मौत

5 घंटे की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम ने खोज निकाली लाश

* शिवणी-अकोला रेलवे स्टेशन के समीप कोठारी खदान की घटना
अकोला/ दि.23 – तुकाराम चौक निवासी हर्ष बोचरे 22 अप्रैल को अकोला स्थित शिवणी रेलवे स्टेशन के समीप कोठारी खदान में डूब जाने की जानकारी रात 8 बजे खदान के थानेदार सनस को मिली. उन्होेंने तत्काल मानव सेवा आपत्ति व्यवस्थापन के संत गाडगे बाबा आपातकालीन खोज व बचाव दल को दी. खदान परिसर में रात के वक्त काफी अंधेरा था, इसके बाद भी रेस्क्यू टीम ने 5 घंटे की कडी मेहतन कर रात 3.05 बजे हर्ष बोचरे की लाश खोजकर बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
थानेदार सनस से हर्ष बोचरे की खदान में डूब जाने की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम प्रमुख दीपक सदाफले तत्काल अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुए. सदाफले अपनी टीम के मयुर सलेदार, ऋषिकेश राखोंडे, आकाश बगाडे, गोकुल तायडे, आदित्य राखोंडे, योगेश कुदले के साथ खोज व बचाव की सामग्री लेकर रात 10 बजे घटनास्थल पहुंचे. इस समय आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी संदीप साबले ने रेस्क्यू बोट उपलब्ध कराई. रेस्क्यू टीम ने रात 10 बजे खदान में रेस्क्यू बोट व्दारा सर्च ऑपरेशन शुरु किया. इस समय खदान में कही 15 फीट तो कही 25 से 30 फीट गहरा पानी और सुरंग थी. उपर से रात का अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी बाधाएं निर्माण हो रही थी. आखिर देर रात 3.05 बजे हर्ष बोचरे की लाश रेस्क्यू टीम ने खोजकर बाहर निकाली. इस समय खदान पुलिस थाने के एपीआई वाघमारे, पुलिस कर्मचारी, नियंत्रण कक्ष के एपीआई चव्हाण, आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी संदीप साबले, दमकल अधिकारी मनिष कतले व उनके सहयोगी शुभम वाघ, मो.साहिल, सचिन ठोसरे, भूषण ठोसर व मृतक के रिश्तेदार उपस्थित थे, ऐसी जानकारी पथक प्रमुख दीपक सदाफले ने दी.

Related Articles

Back to top button