अकोला/दि.6– आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली भीड को देखते हुए दक्षिण-मध्य रेलवे ने कोयम्बटूर से भगत की कोठी इन दो स्टेशनों दौरान दौडने वाली साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस को मई माह के अंत तक समयावधि बढाने का निर्णय लिया है. इस टे्रन को अकोला रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा.
दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाडी नंबर 06181 कोयम्बटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 23 मई दौरान हर गुरुवार को कोयम्बटूर से 2.30 बजे रवाना होगी. तथा दूसरे दिन 11.30 बजे अकोला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां से रवाना होने के बाद भुसावल, जलगांव मार्ग से राजस्थान राज्य के भगत की कोठी में शनिवार की सुबह 9.50 बजे पहुंचेंगी. वापसी के सफर में 06182 भगत की कोठी-कोयम्बटूर यह गाडी 14 अप्रैल से 26 मई दौरान हर रविवार की शाम 7.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर इसी दिन रात 22.20 बजे अकोला आएगी. यहां से रवाना होने के बाद वाशिम, नांदेड, काचीगुडा मार्ग से कोयम्बटूर में मंगलवार सुबह 9.30 पहुंचेगी. इस ट्रेन के अप व डाउन मार्ग पर प्रत्येक सात ऐसी कुल 14 फेरियां होगी.