अकोला
राज्य की बीमार स्वास्थ व्यवस्था सुचारु करने की एमपीजे की मांग

अकोला दि ५ – राज्य की स्वास्थ व्यवथा बुरी तरह लड़खड़ा गयी है.राज्य के बहुतसे शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ विषयक सुविधाये उपलब्ध नहीं है.यह मुरझाई स्वास्थ सेवा सुचारु रूप से होने हेतु बुनियादी स्वास्थ व्यवस्था लागू करने की मांग सामाजिक व मानवीय सेवा कार्य में राज्य में सेवारत मुवमेंट फॉर पीस अँड जस्टिस फॉर वेलफेअर महाराष्ट्र अर्थात एमपीजे की ओरसे की गयी.
मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे को जिलाधिकारी द्वारा एमपीजे ने निवेदन भेजा गया.इस में राज्य के अनेक शासकीय अस्पताल एवं अन्य आरोग्य इकाई के पास पर्याप्त वैद्यकीय वर्ग,आधुनिक वैद्यकीय उपकरण ,औषधीया स्वास्थ दायक इमारत आदी उपलब्ध नहीं है .इस से संविधान के सभी को स्वास्थ इस अधिकार का हनन हो रहा है. करोना संकट में कम प्रभावित अन्य बीमारियों में योग्य एवं पर्याप्त स्वास्थ सुविधाये न मिलने से अनेक मरीजों के मृत्यू होने की बात निवेदन में कही है.राज्य में कमजोर स्वास्थ सेवा को बेहतर बनाने हेतु राज्य के बजट की जीडीपी में दो प्रतिशत स्वास्थ पर वित्तीय नियोजन कर राज्य में रेजिस्ट्रेशन अँड रेग्युलेशन अधिनियम लागू करने की मांग निवेदन में कही गयी.
एमपीजे प्रदेश अध्यक्ष मो.सिराज के मार्गदर्शन में अनेक जिलों में इस आशय के निवेदन दिए गये.जिले में एमपीजे के प्रदेश सचिव हुसेन खान,जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अतीकुर रहेमान,महानगराध्यक्ष शहजाद अनवर,महिला अध्यक्षा तरंनुम बी,कार्याध्यक्ष प्रतिभा नागलकर,शहनाज बी,सचिव रंजू पातोड,सहसचिव शीतल,झुलेखा बी,रेहाना बी.ख्वाज़ा इम्रान,सय्यद अक्रम,उसेर अहमद,अब्रार अहमद आदी की उपस्थिती में निवेदन सौपा गया.
मुख्यंमत्री उद्धव ठाकरे को जिलाधिकारी द्वारा एमपीजे ने निवेदन भेजा गया.इस में राज्य के अनेक शासकीय अस्पताल एवं अन्य आरोग्य इकाई के पास पर्याप्त वैद्यकीय वर्ग,आधुनिक वैद्यकीय उपकरण ,औषधीया स्वास्थ दायक इमारत आदी उपलब्ध नहीं है .इस से संविधान के सभी को स्वास्थ इस अधिकार का हनन हो रहा है. करोना संकट में कम प्रभावित अन्य बीमारियों में योग्य एवं पर्याप्त स्वास्थ सुविधाये न मिलने से अनेक मरीजों के मृत्यू होने की बात निवेदन में कही है.राज्य में कमजोर स्वास्थ सेवा को बेहतर बनाने हेतु राज्य के बजट की जीडीपी में दो प्रतिशत स्वास्थ पर वित्तीय नियोजन कर राज्य में रेजिस्ट्रेशन अँड रेग्युलेशन अधिनियम लागू करने की मांग निवेदन में कही गयी.
एमपीजे प्रदेश अध्यक्ष मो.सिराज के मार्गदर्शन में अनेक जिलों में इस आशय के निवेदन दिए गये.जिले में एमपीजे के प्रदेश सचिव हुसेन खान,जिला अध्यक्ष अध्यक्ष अतीकुर रहेमान,महानगराध्यक्ष शहजाद अनवर,महिला अध्यक्षा तरंनुम बी,कार्याध्यक्ष प्रतिभा नागलकर,शहनाज बी,सचिव रंजू पातोड,सहसचिव शीतल,झुलेखा बी,रेहाना बी.ख्वाज़ा इम्रान,सय्यद अक्रम,उसेर अहमद,अब्रार अहमद आदी की उपस्थिती में निवेदन सौपा गया.