यात्री सुविधाओं का विकास सर्वोपरि : इति पाण्डेय
उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में दिलाया भरोसा
अकोला/दि.28– भुसावल मंडल अंतर्गत आनेवाले सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सदस्य द्बारा दिए गये सुझाव एवं मांगों पर गौर करते हुए उन्हें पूरा करने की कोशिश की जायेगी. यह आश्वासन मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक श्रीमती इति पाण्डेय ने यहां दिलाया.
भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में बुधवार 26 जून को मंडल की उपभोक्ता सलाहकार समिति की 172 वीं बैठक का आयोजन किया गया था. आरंभ में मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं को बढाने, रेलवे संबंधी समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने पर सकारात्मक विचार विमर्श किया.
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इति पाण्डेय ने सदस्यों को भुसावल मंडल के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर अमल में लाए जारहे उपक्रम की जानकारी देते हए भुसावल मंडल द्बारा उपलब्धियों एवं यात्री सुविधाओं से अवगत कराया.
इस दौरान समिति के सदस्यों द्बारा अपने- अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं, नई ट्रेनों को चलाना, ट्रेनों के स्टॉपेज बढाना, ट्रेनों के विस्तार आदि परियोजनाओं को शीघ्र पुरा करने तथा मंडल के स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इति पाण्डेय ने उन्हें उनकी उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में भुसावल सहित मलकापुर, पाचोरा, जलगांव, अमरावती, खामगांव, अकोला, नेपानगर, बुरहानपुर के सदस्यों के अलावा अतिरिक्त मंडल प्रबंधक सुनील कुमार सुमन, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंकध तकनीकी एम. के. वीणा, शाखा अधिकारी उपस्थित थे.