अकोला

भक्तों ने दो वर्ष बाद लिये ‘श्री’ के दर्शन

गजानन महाराज मंदिर की पाबंदिया हटी

शेगांव/ दि.15 – कोरोना महामारी की वजह से दो वर्ष के बाद यहां के श्रीसंत गजानन महाराज मंदिर सभी आयु के भक्तों के लिए बीना असर खुले वातावरण में दर्शन के लिए गुरुवार 14 अप्रैल से खोला गया. पाबंदियां पूरी तरह से हटाए जाने के कारण पहले ही दिन हजारों भक्तों ने श्री संत गजानन महाराज के दर्शन लाभ लिये.
इससे पहले राज्य शासन ने विभिन्न पाबंदियां लगाई थी. जिसके कारण भक्तों को ई-पास निकालकर श्री के दर्शन करने की व्यवस्था की गई थी. राज्य सरकार ने दोपहर से सभी पाबंदिया हटा डाली. 11 से 13 अप्रैल तक श्री के मंदिर में दर्शन व्यवस्था बदलने के लिए 3 दिन दर्शन के लिए मंदिर बंद रखा गया था. दर्शन व्यवस्था पहले जैसे होने के बाद कल गुरुवार को सभी आयु के भक्तों के लिए मंदिर तडके 4 बजे से खोला गया. मंदिर के व्दार दर्शन के लिए खुलते ही सैकडों भक्तों की भीड उमड पडी. भक्तों को गर्मी से परेशान न हो, इसके लिए छाव की व्यवस्था की गई है. बाहरगांव से आने वाले भक्तों ने मंदिर प्रांगण में कदम रखते ही जयघोष शुरु किया. भक्तों ने मंदिर के अंदर गजानन महाराज के मुर्ति के दर्शन लेकर दास गणु महाराज व्दारा रचित श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्याय का वाचन कर महाप्रसाद का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button