अकोला

ढाबा व्यवसायी ने की आत्महत्या

अकोला/ दि. 8– शहर के जठारपेठ क्षेत्र के बर्फ कारखाने समीप रामकृष्ण अपार्टमेंट में रहनेवाले जॉय जान (57) ने घर में पंखे से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 6 दिसंबर को सुबह लगभग 9.30 बजे हुई. इस संदर्भ में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जॉमिन जॉय (28) की शिकायत के अनुसार उसके पिता जॉय जॉन गुडधी क्षेत्र में काका का ढावा चलाते थे. उसके पूर्व वह माउंट कारमेल स्कूल के कर्मचारी थे. बुधवार की सुबह जॉमिन व मिनी जॉय नौकरी के लिए बाहर गई थी. उस समय उसके पिता घर पर ही थे. उनकी डॉक्टर बेटी जब घर पहुंची तो वे फांसी पर लटके हुए दिखाई दिए.उसने इसकी जानकारी परिजन को दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन के थानेदार प्रदीप शिरस्कार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उनकी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है.

Back to top button