अकोला

जठारपेठ में ढाबा व्यवसायी ने लगाई फांसी

अकोला /दि.7– स्थानीय जठारपेठ परिसर में बर्फ कारखाने के पास रामकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले जॉय जॉन नामक 57 वर्षीय ढाबा व्यवसायी ने अपने घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 6 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे के आसपास घटित हुई.
इस मामले में जॉय जॉन के बेटे जॉमिन जॉय (28) के द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके पिता जॉय जॉन अकोला के गुडधी परिसर में काका का ढाबा चलाया करते थे. साथ ही इससे पहले वे माउंट कारमेल शाला के कर्मचारी थे. बुधवार की सुबह जॉमिन और उसकी बहन मिनी जॉय अपने कामकाज के लिए हमेशा की तरह बाहर निकले, उस समय पिता घर में ही थे. लेकिन जब जॉय जॉन की बेटी घर पर वापिस लौटी, तो उसे बेडरुम मेें पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर अपने पिता का शव लटकता दिखाई दी. जिसकी जानकारी उसने तुरंत ही परिवार के अन्य सदस्यों सहित सिविल लाइन पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सर्वोपचार अस्पताल भिजवाया. जॉय जॉन द्वारा की गई. आत्महत्या की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पायी है.

Back to top button