अकोला/ दि. 9- राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने आरोप लगाया कि विधायक सुरेश धस यह सरपंच संतोष देशमुख हत्या के दो दिन पहले तक वाल्मिक कराड के संपर्क में थे. मिटकरी ने धस का सीडीआर निकालने की मांग की. यहां पत्रकारों से बातचीत में मिटकरी ने कहा कि मस्साजोग प्रकरण से ध्यान हटाने के लिए ही धनंजय मुंडे पर आरोप किए जा रहे है. बीड में कई लोगों को मुंडे को हटाना है. मिटकरी ने धस की भी जांच की मांग उठाते हुए कहा कि धस के खिलाफ अनेक प्रकरणों के सबूत वे समय आने पर सभी के सामने लायेंगे.
मिटकरी ने संकेत देते हुए कहा कि जनवरी 2001 में पाथर्डी तहसील के एक ग्राम में डाका पडा था. उस डाके के सूत्रधार का किस से संबंध है, यह भी सामने लाया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि धस पर हफ्ता खोरी, जमीन कब्जाने जैसे गंभीर मामले दर्ज है. डकैतो की टोली दारासिंह उर्फ मारोती भोसले की टी शर्ट पर सुरेश धस मित्र मंडल लिखा था. भोसले गैंग किसी को भी रास्ते से हटा सकती है, यह सभी को पता है. मिटकरी ने कहा कि सुरेश धस ने बीड में अपना साम्राज्य बनाया था. इतिहास में वहीं ‘आका ’ थे. मैंने उन पर आरोप लगाया तो मुझे भी हत्या की धमकियां आ रही है. मिटकरी ने कहा कि चुनाव बाद धस को पालकमंत्री पद की खात्री थी, वह पूरी नहीं हो सकी.