अकोला/दि.17- भाजपा सांसद अनूप धोत्रे के लोकसभा में चुने जाने को यहां के एक मतदाता ने बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में ललकारा है. खंडपीठ ने याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली है. उस पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई. याचिकाकर्ता गोपाल चौहान हैं. उनकी ओर से एड. संदीप चोपडे हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे. चौहान ने आरोप लगाया कि धोत्रे ने चुनाव प्रचार पर मर्यादा से अधिक खर्च किया. उसी प्रकार पार्टी व्दारा किया गया खर्च धोत्रे ने चुनाव विभाग को दिए विवरण में नहीं जोडा है.
1.24 करोड का खर्च
चौहान की अर्जी में दावा किया गया कि अनूप धोत्रे ने चुनाव खर्च विवरण में 81 लाख 17 हजार के खर्च की जानकारी दी है. वहीं भाजपा ने उनके प्रचार पर 1 करोड 24 लाख से अधिक खर्च किए है. उसका ब्यौरा आयोग को प्रस्तुत नहीं किया गया. तय मर्यादा से अधिक खर्च किए जाने के कारण अनूप धोत्रे का चुनाव रद्द करने की मांग चौहान ने याचिका में हाईकोर्ट से की है.