कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा किए गए कार्य दिशादर्शक
जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर का प्रतिपादन
अकोला प्रतिनिधि/दि.७ – कोरोना महामारी की शुरुआत में नागरिक काफी दहशत में थे. प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए किस प्रकार से कार्य किए जाए, प्रशासन व समाज को भी इसकी जानकारी नहीं थी. इसी दौरान पत्रकारों ने अपनी खबरों के माध्यम से प्रशासन को सहयोग दिया व नागरिको को भी सही जानकारी दी. पत्रकारों द्वारा कोरोना काल में दिया गया सहकार्य आज दिशादर्शक ठहरा है ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने व्यक्त किया.
वे स्थानीय पत्रकार भवन के स्व. पन्नालाल शर्मा सांस्कृतिक सभागृह में आयोजित पत्रकार दिन के अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर मंच पर उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे, जिला सूचना अधिकारी डॉ. मिलिंद सुसाने, मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकत अली मीरसाहब, सरचिटनीस प्रमोद लाजुरकर उपस्थित थे. इस समय राज्य के ५४ पत्रकारों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. उन सभी ज्ञात अज्ञात पत्रकारो को भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित की गई.
सर्वप्रथम जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर व अन्य मान्यवरों के हस्ते आध्य पत्रकार दर्पणकार बालाशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पूजन किया गया व दीप प्रज्जवलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस समय जिलाधिकारी पापलकर ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर पत्रकारों ने कार्य किया उसकी प्रशंसा की. उसी प्रकार जिला सूचना अधिकारी डॉ. मिलिंद दुसाने ने आध्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर के कार्यो पर प्रकाश डाला. मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए.
कार्यक्रम का प्रस्ताविक शौकत अली मीरसाहब ने किया इसी दौरान कोरोना योद्धा पत्रकार प्रवीण खेते, माणिक कांबले, साकिब अकुद्रुस, अनिल दंदी, रविंद्र इंगले, किरण नीमकंडे, जयप्रकाश रावत, अनंत अहेरकर, राजेंद्र श्रीवास, निलेश धांडीकर, प्रा. किशोर बुटोले, गिरिश जोशी, जावेद जकेरिया, प्रकाश घोगलिया, अलका देशमुख, डॉ. जुबैद नदिम, प्रकाश लोहिया, पराग गवई, निशिकांत बडगे, रामदास सरोदे का कोरोना योद्धा स्वयंसेवक के रुप में स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर जिलाधिकारी के हस्ते सत्कार किया गया.
पत्रकार दिन का आयोजन दो सत्रों में किया गया था. जिसमें पहले सत्र का संचालन प्रमोद लाजुरकर तथा दूसरे सत्र का संचालन संजय खांडेकर ने किया. आभार उमेश अलोने ने माना इस समय राजू उखलकर, गजानन सोमाणी, रामदास वानखडे, विजय शिंदे, किर्ति कुमार वर्मा, प्रा. अविनाश बेलाडकर, अविनाश राउत, कमलकिशोर शर्मा, उमेश जामोदे, सुरेश नागापुरे, दिलीप गि:हे, बी.एस.इंगले, विलास खंडारे, समाधान खरात, मधु कसबे, मनीष खडसे, प्रा. मधु जाधव, प्रा. मोहन खडसे, दीपक देशपांडे, मुकुंद देशमुख, सुधाकर देशमुख, उमेश देशमुख, प्रदीप कालबांडे, संगीता इंगले, वंदना शिंगणे, निलिमा शिंगणे, प्रल्हाद डोकणे, सुरेश सिंगनारे, सदानंद खारोडे, शैलेश अलोने, प्रा. प्रवीण ढोणे, मोहन जोशी, शिवदास जामोदे, उत्तम दाभाडे, संजय अलाट, शरद गांधी, लक्ष्मण हागे, जय जग्गड, मनीष खर्चे, निसार शेख, प्रमोद कढोणे उपस्थित थे.