अकोला

‘ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षकों की जवाबदारी’ विषय पर चर्चा सत्र

हबीबिया चिस्तीया एज्युकेशन सोसायटी का आयोजन

अकोला/ दि.1– ‘ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षकों जवाबदारी’ विषय पर एकदिवसीय चर्चा सत्र का आयोजन स्थानीय बैदलपुरा लालबंगला के हॉल में हबीबिया चिस्तीया एज्युकेशन सोसायटी की ओर से तथा नैशनल उर्दू डेवलपमेंट काउंसील नई दिल्ली की सहायता से किया गया था. चर्चा सत्र का उद्घाटन जमील अहमद खान की अध्यक्षता में मनपा शिक्षण अधिकारी शाहीना सुल्तान के हाथों किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर अब्दुल साबिर कमाल, डॉ. अहमद सोहिल खान औरंगाबाद, इस्माइल खान राही, नगरसेविका शाहीन परवीन, महर अफरोज परवीन, तबस्सुम शाहीन, तमन्ना इकबाल, जाहेद खान, मो. आसीफ हुसैन अंसारी उपस्थित थे. चर्चा सत्र का संचालन मो. अहमद खान ने किया तथा आभार पूर्व सैनिक मो. अशफाक अहमद खान ने माना. चर्चा सत्र को सफल बनाने हेतु अफहाज खान, तौहित खान, उसेद अहमद, जुनेद अहमद, मुशीर खान, अमरीन मैडम, आयशा तबस्सुम, अबू बकर खान ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button