अकोला/दि.28– प्रभाग के विकास कार्यों के मुद्दे पर शिवसेना पदाधिकारी के साथ विवाद करना महापालिका के एक ठेकेदार को महंगा पडा. पूर्व पार्षद रहने वाले इस पदाधिकारी को विश्वास में न लेकर विकास कार्य का शुभारंभ करने वाले ठेकेदार को पीटने की घटना गुरुवार को प्रभाग क्रमांक 18 में घटी. संबंधित ठेकेदार हमेशा विवाद की भूमिका रखने की चर्चा मनपा में चल रही थी. शहर के लंबित विकास कर्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा करोडों की निधि प्राप्त हो रही है. स्वर्ण जयंती नगरोत्थान योजना, नागरी दलित बस्ती सुधार योजना सहित दलितेतर योजना अंतर्गत शहर में विविध विकास काम किए जा रहे है. कुछ माह पूर्व सुवर्ण जयंती नगरोत्थान योजना के तहत प्रभाग 18 में सडक, नाली, पेवर ब्लॉक आदि विकास कार्यों की निविदा प्रकाशित की गई थी. संबंधित ठेकेदार ने शिंदे गट के शिवसेना पदाधिकारी के प्रभाग 18 के कुछ विकास कार्यों की निविदा जानबुझकर कम दर से प्रस्तुत की. प्रत्यक्ष विकास कार्यों की शुरुआत होने के बाद यह बात सामने आई. इसी मुद्दे पर शुक्रवार की शाम ठेकेदार को मारपीट करने की जानकारी है.