अकोला

दिव्यांगों को ट्राईसिकल का किया गया वितरण

लॉयन मिडटाऊन का उपक्रम

अकोला प्रतिनिधि/दि.२६ – सामाजिक व मानवीय सेवा कार्य में सदा अग्रसर लॉयन क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन की ओर से महानगर में दिव्यांग व्यक्तियों को ट्रायसिकल वितरित कर क्लब की ओर से मोतीङ्क्षबदू शस्त्रक्रिया हुए मरीजों का गौरव किया गया. स्थानीय इंद्रप्रस्थ सभाग्रह में संपन्न दशहरे की पूर्व संध्या पर संपन्न हुए इस वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हरिदास भदे, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.जुगल चिरानिया, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ.आर. बी. हेडा, लॉयन के पूर्व प्रांतपाल रमाकांत खेतान, केबिनेट ऑफिसर सुभाष चांडक, रिजन चेअरपर्सन महेन्द्र खेतान, डिस्ट्रिक्ट चेअरपर्सन कौशल भाटिया, झोन चेअरपर्सन विशाल शाह, क्लब अध्यक्ष मुरलीधर उपाध्याय, सचिव प्रा. विवेक गावंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
क्लब परिवार की सदस्या दिवंगत उमा चांडक की सामूहिक श्रध्दांजलि से इस वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों मोरगांव भाकरे के अनंत वाघ, गोपलखेड के संजय सरदार, सुकली की रोहिणी लांंडे व्यक्तियों को मुफत ट्रायसिकल वितरित किए गये. क्लब की ओर से नि:शुल्क मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया हुए बीस नेत्र मरीजों को निमंत्रितकर उनका गौरव कर उनको बिदाई दी गई. मान्यवरों ने क्लब के सेवाभावी उपक्रमों का स्वागत कर सभी को विजयादशमी शुभकामना दी. संचालन कौशल भाटिया ने तथा आभार सचिव प्रा.विवेक गावंडे ने माना. सामाजिक अंतर रखकर संपन्न इस समारोह में घनशाम जोशी, प्रकाश आनंदानी, रविन्द्र ओबेराय, सुहास जैन, मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा, अनिता उपाध्याय, मुक्ता गावंडे, चंदा शर्मा समेत दिव्यांग लाभार्थी व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button