अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

दिव्यांग का हत्यारा 23 दिन बाद दिल्ली से पकडा गया

अपराध शाखा के दल ने किया गिरफ्तार

अकोला/दि.12 – विगत दिनों उजागर हुए रणजीत इंगले हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करने में स्थानीय पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है और स्थानीय अपराध शाखा पुलिस के दल ने वारदात के 23 दिन बाद दिल्ली जाकर वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को अपनी हिरासत में लिया. जिसका नाम फिलहाल उजागर नहीं किया गया है और इस आरोपी को दिल्ली से अकोला लाने के बाद पुराना शहर पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया है.
बता दें कि, पुराना शहर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वाशिम मार्ग पर 17 जून की रात गितानगर निवासी रणजीत इंगले की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुराना शहर पुलिस थाने के साथ ही स्थानीय अपराध शाखा ने भी अपनी ओर से जांच करना शुरु किया था. जांच के दौरान पता चला कि, हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी इस समय दिल्ली में है, तो अपराध शाखा के दल ने दिल्ली जाकर अपना जाल बिछाया और आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अप्पर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप शिरस्कार, स्थानीय अपराध शाखा के पीएसआई सागर हटवार, अब्दूल माजिद, रवींद्र खंडारे, भीमराय दिपके, संतोष दाभाडे व चालक सिपाही अक्षय बोबडे के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button