अकोला

बेटी को ससुराल न भेजने पर दामाद ने ससुर की कर डाली हत्या

पाथर्डी की घटना, तेल्हारा पुलिस ने 2 घंटे में किया गिरफ्तार

अकोला/ दि.25- पिछले चार माह से लडकी अपने मायके आयी. पति उसे लेने आया, परंतु कुछ विवाद होने के कारण ससुर ने दामाद के साथ लडकी को ससुराल भेजने से मना कर दिया. उस समय दामाद वहां से निकल गया, परंतु मन में गुस्सा होने के कारण रविवार की देर रात दामाद फिर ससुराल पहुंचा. आंगन में सो रहे ससुर की गर्दन पर धारदार चाकू से वार कर हत्या कर डाली. यह घटना पाथर्डी में घटी. इस मामले में तेल्हारा पुलिस ने हत्यारे दामाद को 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार पाथर्डी निवासी गजानन पवार (55) की बेटी का कुछ वर्ष पूर्व उमरी निवासी निलेश विठ्ठल धुरंधर (35) से विवाह हुआ. मगर हमेशा पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे. इस वजह से पत्नी पिछले चार महिने से मायके आ गई थी. 23 अप्रैल को आरोपी दामाद निलेश दोपहर के समय पत्नी को घर ले जाने के लिए पाथर्डी पहुंचा. परंतु ससुर गजानन पवार घर न होने के कारण पत्नी ने पहले पिता को आने दे, फिर घर जाने का देखेंगे, ऐसा पति को कहा. कुछ देर बाद ससुर गजानन पवार घर आये. इस समय दामाद निलेश ने ससुर गजानन के साथ विवाद किया. इसके कारण ससुर ने लडकी को भेजने से मना कर दिया. इसकी वजह से निलेश वहां से निकल तो गया, मगर उसके मन में काफी क्रोध निर्माण हुआ. रविवार की देर रात 3.30 बजे आरोपी निलेश वापस पाथर्डी पहुंचा. इस समय ससुर गजानन पवार परिवार के साथ आंगन में खटिया पर सो रहे थे. आरोपी निलेश ने धारदार चाकू से गजानन की गर्दन पर वार कर दिया. उनकी चिख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य नींद से उठ गए. गजानन पवार खुन से लतपथ होकर निचे गिर गया. परिवार के सदस्यों ने जमकर चिखपुकार की. यह सुनकर आरोपी वहां से भाग गया. गंभीर रुप से घायल गजानन पवार केा गांववासियों ने तेल्हारा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, परंतु गजानन की इसके पहले ही मौत हो चुकी थी. पाथर्डी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. तेजी से खोज करते हुए हत्यारे दामाद को पुलिस ने 2 घंटे में गिरफ्तार किया.

 

Related Articles

Back to top button