अकोला

डॉक्टर ने विकलांग महिला पर किया गैरकृत्य

आरोपी को एक दिन की पुलिस कस्टडी

अकोला/दि. ५ – कोरोना महामारी के समय दुनियाभर के डॉक्टर मरीजों की जान बचा रहे है. ऐसे में मेडिकल क्षेत्र को कालीमा पोतनेवाली एक घटना मंगलवार की रात उजागर हुई. विकलांग महिला के साथ गैरकृत्य करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने आरोपी को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. यह घटना खामगांव तहसील में घटी.
पुरुषोत्तम तायडे यह गिरफ्तार किये गए नराधमी डॉक्टर का नाम है. खामगांव तहसील की एक विकलांग महिला, उसकी मां और भाई के साथ पेटदर्द होने के कारण इलाज कराने के लिए दुर्गा चौक स्थित डॉ. पुरुषोत्तम तायडे के अमृत अस्पताल में आयी. डॉक्टर ने महिला की सोनोग्राफी करने के लिए कक्ष में बुलाया. मगर डॉक्टर ने महिला की मां व भाई को बाहर ही रुकने के लिए कहा. उन दोनों को संदेह होने के कारण अंदर जाने का प्रयास किया. उस समय डॉक्टर ने उन्हें कक्ष से बाहर भगा दिया. इसके बाद उस डॉक्टर ने महिला के साथ गैर बर्ताव किया. इस बात पर चिढी महिला ने डॉक्टर के कान के निचे चाटा रसीद कर दिया. इसके बाद महिला ने कक्ष से बाहर आकर मां व भाई को हकीकत बताई. इसके पश्चात पीडित महिला, मां व उसके भाई ने रामदास पेठ पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी. इसके आधार पर पुलिस ने डॉ.पुरुषोत्तम तायडे के खिलाफ दफा ३५४, ३७६ सी (डी), एल, ३७७ के तहत अपराध दर्ज किया. उसके बाद रामदास पेठ पुलिस ने डॉ.पुरुषोत्तम तायडे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी डॉॅक्टर को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.

Related Articles

Back to top button