अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

दारु पियो, मुर्गा खाओ, पर कमल को वोट मत दो

एड. प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज बयान

अकोला/दि.16 – सतपुडा पर्वत श्रृंखला में बसे आदिवासी गांव अलीवाडी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने आदिवासियों से कहा कि, अगर कमल (भाजपा) वाले वोट मांगने आते है, तो उनके द्बारा दी जाने वाली दारु पियो, मुर्गी खाओ, लेकिन कमल को वोट नहीं करना है. अपने वक्तत्व में एड. आंबेडकर ने केंद्र सहित राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए उपरोक्त बात कहीं. जिसे लेकर अब अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है.

Back to top button