* मिट्टी में धसे ट्रैक्टर के चके को निकालते समय हुई दुर्घटना
मुर्तिजापुर/ दि.20– बारिश का मौसम शुरु होने के कारण खेती के कामों को गति दी गई है. खेती का काम करते समय ट्रैक्टर का चका खेत की मिट्टी में धस गया. जमीन में फंसे ट्रैक्टर को निकालते समय चालक का संतुलन बिगडकर वह सीधे ट्रैक्टर के चके के नीचे जा गिरा. चके से कुचले जाने के कारण 42 वर्षीय चालक संजय देवमन निमकंडे की मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना मुर्तिजापुर तहसील के पारद गांव में सुबह 9.30 बजे घटी.
संजय देवमन निमकंडे यह रोजंदारी पर ट्रैक्टर चालक के रुप में काम कर रहा था. गांव के विश्वनाथ तायडे के खेत में काम करते समय ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 30/झेड-1273 से काम करते वक्त बारिश के कारण हुई मिट्टी के दलदल में अचानक ट्रैक्टर का चका फंस गया. ऐसे में संजय निमकंडे ट्रैक्टर के चके को उस मिट्टी के दलदल से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था. उस समय अचानक उसका संतुलन बिगडा और चके के नीचे जा गिरा. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस दल मौके पर पहुंचा. तत्काल घायल संजय निमकंडे को अकोला के अस्पताल ले जाया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.