अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

चालक वसीम की सतर्कता से बची दर्जनों की जान

पातुर में श्रद्धालुओं की बस डिवाइडर से टकराई

* धुंध के कारण हादसा
अकोला/दि.2- अकोला-पातुर रोड पर आज सवेरे 8 बजे घने कोहरे की वजह से डॉलफिन टूरिज्म की आरामदेह बस के साथ दुर्घटना हो गई. चालक सैयद वसीम की समयसूचकता से बड़ा हादसा टल गया. दर्जनों श्रद्धालुओं की जान बाल-बाल बच गई. चालक वसीम सहित 6-7 यात्रियों को चोटें आने के समाचार के साथ खबर में बताया गया कि दूसरी बस का प्रबंध कर श्रद्धालुओं को मेहकर के पास स्थित अंतरी देव दर्शन हेतु रवाना किया गया.
* ब्रेक दबाया, टली दुर्घटना
्अकोला और परिसर में घनी धुंध छायी है. जिसके कारण यातायात धीमा हो रखा है. सवेरे उक्त बस पातुर से अंतरी हेतु रवाना हुई थी. बस में अधिकांश महिलाएं सवार थी. उपरोक्त घटनास्थल पर घने कोहरे की वजह से बस रोड विभाजक से टकरा गई. चालक वसीम ने सूझबूझ दिखाई. तुरंत ब्रेक लगा दिए. जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. 6 श्रद्धालुओं और स्वयं चालक वसीम को मामूली चोटें आयी. जिनका पुलिस ने पास के स्वास्थ्य केंद्र में मरहमपट्टी करवाकर आगे मेहकर हेतु अलग बस से रवाना किया. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. फिर भी माना जा रहा है कि भीषण हादसा टल गया.

 

Related Articles

Back to top button