शराबी बेटे ने बाप को जिंदा जलाया
बालापुर तहसील के लोटनापुर गांव की घटना
अकोला/दि. 18 – शराब के नशे में धूत रहनेवाले युवक ने अपने बीमार पिता को जिंदा जला दिया. चूंकि, उक्त बीमार पिता पैरेलिसिस का शिकार था. ऐसे में वह खुद को बचाने हेतु कोई प्रयास नहीं कर पाया तथा गंभीर रुप से झुलस गया. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अजाबराव बापुसा इंगले (55) के तौर पर हुई है. वहीं इस मामले में बालापुर पुलिस ने कलयुगी बेटे आकाश इंगले (30) को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. यह सनसनीखेज वारदात बालापुर तहसील अंतर्गत लोटनापुर में घटित हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धनेगांव निवासी अजाबराव बापुसा इंगले अपनी पत्नी व तीन बेटों के साथ मेहनत-मजदूरी का काम करते हुए लोटनापुर में किराए का कमरा लेकर विगत कुछ समय से रह रहे थे. कुछ दिन पहले अजाबराव को पक्षाघात यानी पैरेलिसिस हुआ. जिससे वे शारीरिक तौर पर असक्षम होकर बिस्तर से चिपक गए. ऐसे में उनका इलाज करना शुरु किया गया. वहीं ऐसे आडे समय परिवार का साथ देने व ख्याल रखने की बजाए उनका दूसरा बेटा शराब पीकर घूमा करता था और अपने पिता अजाबराव इंगले के साथ अक्सर ही झगडा किया करता था. विगत 14 जुलाई को भी दोपहर के वक्त आकाश इंगले शराब पीकर घर पहुंचा और पिता से झगडने लगा. साथ उसने घुस्से में आकर घर में जल रहे चुल्हे से आग लेकर अपने पिता की खाक के नीचे लगा दी और पिता को आग की लपटो में जलता छोडकर वह घर से चला गया. इधर खाट पर रखे कपडो की वजह से आग भडक गई. लेकिन खाट पर लेटे अजाबराव इंगले अपनी बीमारी की वजह से खुद को बचाने के लिए न तो कोई हलचल कर पाए और न ही चीखपुकार भी मचा सके. ऐसे में वे इस आग में बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें यह मामला ध्यान में आते ही परिवार के अन्य लोगों ने अजाबराव इंगले को इलाज हेतु अकोला के सर्वपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान अजाबराव इंगले ने दम तोड दिया. जिसके चलते अकोला शहर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच बालापुर पुलिस को सौंप दी तथा जांच के दौरान पता चला कि, शराबी बेटे ने ही अपने पिता को जिंदा जला दिया है. जिसके बाद पुलिस ने शराबी बेटे को गिरफ्तार किया है.