अकोला

अकोला में ईडी के छापे, नारायण एक्स्पोर्टस की जांच

दस्तावेज और खाता पुस्तक जब्त

अकोला/दि.3– ईडी ने अकोला में मेसर्स नारायण एक्स्पोर्टस इंडिया प्रा.लि. नामक कंपनी के कार्यालय में 31 जनवरी का छापा मारा. इस दौरान ईडी ने दस्तावेज और बैंकों के खाता पुस्तक जब्त किए रहने की जानकारी इस कार्रवाई बाबत काफी गोनीयता रखी गई थी.
ईडी की तरफ से 31 जनवर को मेसर्स नारायण एक्स्पोर्टस इंडिया प्रा. लि. नामक कंपनी के मध्य प्रदेश और अकोला के प्रतिष्ठान व कार्यालय की जांच की गई. 2011 से 2013 की कालावधि में संबंधित कंपनी और उसके संचालक ने यूको बैंक, कार्पोरेशन बैंक में गैरकानूनी काम किया था. भारत और पंजाब नेशनल बैंक जैसी बैंकों के संघ की तरफ से लेटर ऑफ के्रडिट और एक्स्पोर्ट पैकिंग के्रडिट के रुप में कुल 110.50 करोड क्रेडिट सुविधा का लाभ लिया गया. यह कंपनी 109.87 करोड रुपए का कर्ज लौटाने में विफल रही. कंपनी ने बैंक कर्ज मिलने के लिए फर्जी खाता पुस्तक प्रस्तुत कर बैंकों से धोखाधडी की रहने की बात ईडी ने दर्ज की है. अकोला में ईडी के जरिए कार्रवाई होने की खबर की जिला पुलिस दल के वरिष्ठ सूत्रों ने पुष्टि की है.

Back to top button