अकोला

ईद मिलन समारोह शानदार

समाजसेवी महबूब खान व्दारा सुंदर आयोजन

अकोला/दि.10- समाजसेवी महबूब खान उर्फ मब्बा भाई व्दारा जनता दरबार में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो कि प्रबंध और उपस्थिति की दृष्टि से सुंदर और शानदार रहा. हिंदू-मुस्लिम समुदाय के नागरिक बडी संख्या में कार्यक्रम में सहभागी हुए. संचानल तश्वर पटेल ने किया.
इस समय पूर्व विधायक बबन चौधरी, खतीब साहब, हाजी गुलाम शाह, कांग्रेस कमिटी जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, पूर्व महापौर मदन भरगड, निखिलेश दिवेकर, साजीद खान पठान, फजलु पहलवान, फैय्याज खान, चंद्रकांत सावजी, दिलीप खत्री, अर्जुन थानवी, अशोक नागदीवे, राजू पंडित, जमील मास्टर, चौखंडे, भाजपा के चांदभाई खान, कपील राजदेव, राजू शर्मा, जमील बर्तनवाले, धर्मपाल चुकारकर उपस्थित थे.

Back to top button