अकोला

स्पर्धा परीक्षाओं में खुले प्रवर्ग के छात्रों पर हो रहा अन्याय दूर करें

सेव मेरिट सेव नेशन ने सौंपा केंद्रीय राज्यमंत्री धोत्रे को निवेदन

अकोला प्रतिनिधि/दि.६ – खुले प्रवर्ग के छात्रों पर स्पर्धा परीक्षा में हो रहे अन्याय को दूर कर उन्हें न्याय देने की मांग सेव मेरिट सेव नेशन द्वारा की गई. उन्होने इस आशय का निवेदन केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री संजय धोत्रे को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि २०२० के जेईई मेन परीक्षा में खुले प्रर्वग के छात्रो का कटाव ९० फीसदी के ऊपर गया है. इसके विपरीत विविध आरक्षित वर्ग के छात्रों का कटाव ७०.५० से भी कम है. बावजूद इसके जिन्हें ९० प्रतिशत अंक मिले उन छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा देने के लिए नकार दिया गया. जबकि २० फीसदी कम अंक वालो की परीक्षा देने का अवसर दिया गया.
साथ ही यह भी कहा गया कि यह उन छात्रों के साथ अन्याय है. खुले प्रवर्ग के छात्र दो-दो साल तक मेहनत करते है और इन्हें अच्छे अंक भी प्राप्त होते है. किंतु उसके बावजूद भी कम अंक वालों को प्राध्यन्ता दी जाती है. इन छात्रों पर हुए अन्याय को लेकर सेव मेरिट सेव नेशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे को निवेदन सौंपकर विस्तृत चर्चा की और छात्रों के साथ न्याय किए जाने की मांग की. इस समय सेव मेरिट सेव नेशन के हजारों सदस्य के हस्ताक्षर का निवेदन सौंपा गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने विदर्भ चेंबर अध्यक्ष नितिन खंडेलवार, संजय हेडा, राजेश खंडेलवाल, डॉ. राहुल पिंगले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button