अकोला

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को दी भावपूर्ण आदराजंलि

अकोला दि ७ – स्थानीय अशोक वाटिका में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण आदराजंलि अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ आंबेडकरी विचारवंत बी.एस. इंगले ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया, और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों की अत्यंत आवश्यकता है. डॉ. आंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कार्यो में अर्पित कर दिया था. उनके जैसा दूसरा भारतरत्न होना असंभव है. जिसमें उनके विचार सभी आत्मसात करें. ऐसा आहवान भी उन्होंने इस अवसर पर किया. इस समय महाराष्ट्र साप्ताहिक ग्रामीण पत्रकार परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पी.टी. धांडे, कास्ट्राईब के महादेवराव शिरसाट, पीरिपा के आबा शिरसाट, पत्रकार ज्ञानेश्वर निखाडे, विष्णु दाभाडे, देवानंद अंभोरे, रामराव शिरसाट, मछिन्द्र वाहुरवार, रमेश लोंढे, प्रवीण मोहोड, मनोहर वाघमारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button