अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

एक्साइज निरीक्षक, जवान 2.6 लाख घूस लेते दबोचे

अकोला में एसीबी का सफल ट्रैप

अकोला/दि.23- बीयरबार का परवाना शुरु करने एक वर्ष से चक्कर लगा रहे शिकायतकर्ता को इसके लिए 5 लाख रुपए की घूस मांगने वाले और 2 लाख 60 हजार रुपए लेते हुए एक्साइज के जवान आरोपी विशाल रमेश बांबलकर को एसीबी टीम ने दबोच लिया. एसीबी ने एक्साइज के दुय्यम निरीक्षक संजय कुटे को भी आरोपी बनाया है. जिससे साफ है कि निरीक्षक और जवान दोनों मिलकर शिकायतकर्ता से लाखों रुपए की रिश्वत ले रहे थे. एसीबी की शिकायत पर यहां अपराध दर्ज किया जा रहा था. यह घटना गत 10 मार्च को हुई थी.
प्रभारी पुलिस उपअधीक्षक सचिन सावंत ने बताया कि, अकोट स्थित राज्य उत्पादन शुल्क कार्यालय में कार्यरत विशाल बांबलकर ने दुय्यम निरीक्षक संजय पांडुरंग कुटे के नाम पर शिकायतकर्ता से उसका राजदरबार बीयरबार शुुरु करने 5 लाख रुपए रिश्वत मांंगी थी. गत एक वर्ष से शिकायतकर्ता के पिता बार का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील थे. इस मामले में समझौता हुआ. आरोपी 2 लाख 60 हजार रुपए लेने राजी हो गए. एसीबी ने दोनों को ताबे में लिया है.

Related Articles

Back to top button