पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, एक की मौत
अकोला के पातुर की घटना, पटाखा गोदाम जलकर खाक
अकोला/दि.28 – समीपस्थ पातुर तहसील अंतर्गत बेलुरा तांडली मार्ग पर स्थित बंदुकवाला पटाखा केंद्र नामक पटाखा फैक्टरी में आज जोरदार विस्फोट हुआ. जिसके चलते इस कारखाने में काम करने वाले 35 मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हुआ है और अन्य 4 मजदूरों को भी छिटपूट चोटे आई है. यह विस्फोर्ट इतना अधिक तीव्र था कि, कारखाने की दीवार में दरार आने के साथ ही दीवार भर-भराकर ढह गई.
जानकारी के मुताबिक बेलुरा तांडली फाटे पर ताहीर अब्बासी शकील अहमद नामक व्यक्ति की बंदूकवाला पटाखा केंद्र नाम से पटाखा फैक्टरी है. जहां पर पटाखें तैयार करने का काम चल रहा है. इन पटाखा केंद्र में आज सुबह करीब 35 मजदूर काम पर उपस्थित हुए थे. जिसमें से सुबह 10 बजे के आसपास हुए भिषण विस्फोट में शेख रज्जाक शेख गुलाब नामक 70 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 5 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए. सभी घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि, जिस समय इस कारखाने में भिषण विस्फोट हुआ. तब मजदूरों के भोजन का समय हो चुका था और 25 से अधिक मजदूर पटाखा फैक्टरी से कुछ दूर जाकर भोजन कर रहे थे. जिसकी वजह से वे इस विस्फोट से बाल-बाल बच गए. यह विस्फोट इतना भिषण था कि, गोदाम की दीवारों में बडी-बडी दरारे आ गई है और एक कमरा ढह गया है. साथ ही दीवार के अवशेष 200 मीटर की दूरी तक पूरी तेजी के साथ उडकर गिरे है. इससे विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं दमकल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करनी शुरु की गई. लेकिन अब तक इस विस्फोट की वजह पता नहीं चल पाई है.