नकली रासायनिक खाद बनाने वाले कारखाने पर छापा
अकोला के एमआईडीसी से 20 लाख का माल बरामद
अकोला/ दि.16– अपराध शाखा पुलिस को जानकारी मिली कि, फिलहाल मानसून बुआई का सीजन शुरु है. बाजार में खाद की भारी कमी है, ऐसे में अकोला के एमआईडीसी में राहुल सरोदे नामक व्यक्ति नकली रासायनिक खाद बनाने का कारखाना चला रहा है. इसपर पुलिस की टीम ने छापा मारकर विभिन्न तरह नकली रासायनिक खाद, मशीन व अन्य सामग्री ऐसे कुल 20 लाख रुपए का माल बरामद किया.
पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शक सूचना के अनुसार पुलिस उपनिरिक्षक गोपाल जाधव व उनकी टीम और जिला कृषि विकास अधिकारी की टीम ने संयुक्त रुप से अकोला के एमआईडीसी फेज 4 के एमआर फर्निचर मॉल के बाजू में भंगार गोदाम से सटे गोदाम में मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की. वहां आरोपी राहुल नामदेव सरोदे (35, नगरपरिषद कॉलोनी, गौरक्षण रोड, अकोला) यह अवैध तरीके से नकली खाद का उत्पादन करते हुए मिला.
पुलिस ने वहां से सरदार डीएपी खाद, आईपीएल डीएपी खाद, महाधन 18 : 46 : 0 यह प्रसिध्द खाद की पैकिंग के लिए उपयोग किये जाने वाले नए प्लास्टिक के बारदाणे, पैकिंग मशीन, नकली खाद का माल, कीटनाशक बोतल, नकली हाईब्रीड सुमो ग्रॉनुल्स, सोडियम सल्फेट का कच्चा माल, इमलसीफायर लिक्विड, खाद बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मिक्सर मशीन, निम सिडस् कर्नल ऑईल ऐसे कुल 20 लाख 5 हजार 730 रुपयों का माल बरामद किया गया.
यह कार्रवाई के साथ पुलिस ने आरोपी राहुल नामदेव सरोदे को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने धारा 420, सहधारा 7, 19, 21 खाद नियंत्रण आदेश 1985, धारा 3, 9, आवश्यक वस्तु कानून 1968, धारा 9, 3 कीटनाशक नियम 1971, धारा 4, 6, 9, 10, 15, कीटनाशक आदेश 1986 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपी ने फिलहाल खरीफ सीजन बुआई के समय बडे पैमाने में रासायनिक खाद की कमी रहते समय बाजार में बेचने के लिए नकली खाद तैयार कर सामग्री बेचने के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, थानेदार संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, एएसआई दशरथ बोरकर, नितीन ठाकरे, गोकुल चव्हाण, लिलाधर खंडारे, स्वप्नील खेडकर, अन्सार, अक्षय बोबडे, इसी तरह जिप. कृषि विकास अधिकारी डॉ. एम. बी. इंगले, अभियान अधिकारी एम. डी. जवंजाल, जिला गुणवंत्ता नियंत्रण निरीक्षक एन. एस. लोखंडे, तहसील कृषि अधिकारी एस. आर. जांभरुणकर, पंचायत समिति कृषि अधिकारी कु. रोहिणी मोघाड का समावेश रहा.